द गर्ल इन रूम 105–६५
"तो तुम्हें इस बारे में कैसे पता चला?'
मैंने एक-दो बार उसे फ़ोन पर सिकंदर को झिड़कते हुए सुना है। वो उसे यही कहती थी रास्ते पर चलना चाहिए वगैरह-वगैरहा लेकिन वह मेरे सामने उससे मिलने या बात करने से बचती
कि उसे अब सही
थी।"
'ठीक है। शुक्रिया, मैंने कहा। 'और कुछ?"
मैंने सिर हिला दिया। रघु जाने के लिए उठ खड़ा हुआ।
"तुम्हारे पास मेरा नंबर है। जो भी अपडेट्स हो, मुझे बताते रहना।'
"शुक्रिया। और किसी चीज़ की ज़रूरत हो तो मुझे बताना, रघु ने कहा बेटर बिल लेकर आया। रघु ने अपने सेंचुरियन अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से बिल चुकाया।
'मैं कोशिश करूंगा।'
★ आप और कुछ लेना चाहेंगे, सर" रघु के जाने के बाद वेटर ने कहा । तीन लार्ज व्हिस्की। नीट, मैंने कहा। मैं अकेला बैठकर शराब पीने लगा। मेरे साथ जारा की यादों के
अलावा कोई और नहीं था।